बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र की एक विवाहिता ने गांव के ही विजय पासवान पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बरकट्ठा थाना में मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी विजय पासवान पीड़िता के पति का दोस्त है और अक्सर उसके घर आता था. एक दिन विवाहिता को घर में अकेला पाकर उसने दुष्कर्म किया. 25 दिसंबर 2024 को पीड़िता ने इसकी जानकारी पति को दी. पंचायत के हस्तक्षेप पर आरोपी से 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. सात मार्च 2025 की रात पीड़िता शौच के लिए निकली, तो आरोपी, उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे जबरन बोलेरो में बैठा लिया और झुमरी तिलैया के एक लॉज में ले जाकर दवा खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी उसे दिल्ली ले गया, जहां लगातार शारीरिक शोषण किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. फिर मुंबई ले जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराया. 24 जुलाई को पीड़िता कोडरमा स्टेशन पहुंची और बरकट्ठा थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है