23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलेरिया की रोकथाम के लिए मास फीवर सर्वे हुआ

कटकमदाग प्रखंड के अंतर्गत आयुषमान आरोग्य मंदिर, खपरियावां के नवादा गांव में अप्रैल माह में मिले चार मलेरिया रोगियों को ध्यान में रखते हुए मास फीवर सर्वे का आयोजन किया गया.

कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के अंतर्गत आयुषमान आरोग्य मंदिर, खपरियावां के नवादा गांव में अप्रैल माह में मिले चार मलेरिया रोगियों को ध्यान में रखते हुए मास फीवर सर्वे का आयोजन किया गया. इसके तहत मलेरिया रोगियों के घर के सभी सदस्यों व आसपास के लोगों की मलेरिया जांच किट एवं स्लाइड टेस्ट के माध्यम से जांच की गयी. किट से हुए जांच में सभी रिपोर्ट मलेरिया नेगेटिव आयी. स्लाइड का रिपोर्ट लैब टेक्नीशियन द्वारा जांच होने के बाद दिया जायेगा. यदि कोई रिपोर्ट मलेरिया पॉजीटिव आती है, तो उसे दवा देकर उपचार किया जायेगा. इसके साथ-साथ जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सीएचओ ज्योति कुमारी, एमटीएस सुरेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार, एएनएम बेबी कुमारी, सपना गौड़, बीटीटी अलका कुमारी, सहिया साथी पिंकी देवी, सहिया सुनीता देवी, ममता देवी और फूलवती देवी के सहयोग से ग्रामीणों को मलेरिया के लक्षण, उपचार और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी़

बाल विवाह रोकना सभी की जिम्मेदारी

चरही. कोनार विलेज एक्सटेंशन डूमर में झारखंड महिला उत्थान संस्था के तत्वावधान में बाल विवाह और जबरन विवाह जैसे मुद्दों पर इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड महिला उत्थान के सचिव नीलम बेसरा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य किशोर और किशोरियों को बाल विवाह के दुष्परिणाम, उससे जुड़े कानून और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जागरूक करना था. प्रशिक्षण में बताया गया कि बाल विवाह बच्चों की सेहत, शिक्षा और भविष्य पर नकारात्मक असर डालता है. इसे रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन उषा देवी और नरेश मांझी ने किया. उन्होंने सरल भाषा में बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों, और बाल संरक्षण के लिए बने तंत्रों की जानकारी दी. बच्चों को बताया गया कि ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक किन समितियों और विभागों की जिम्मेदारी है वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में चिंता तिग्गा, कविता कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर झारखंड महिला उत्थान के सचिव नीलम बेसरा, विकास टुडू, समीना परवीन, आशीष बेसरा, मालती देवी, उषा देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel