हजारीबाग. बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान बड़कागांव कोल माइंस के भू-अर्जन, विस्थापन, पुनर्वास, मुआवजा निर्धारण, मुआवजा भुगतान, विस्थापितों के लिए नियोजन सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. विधायक ने इस क्षेत्र की समस्याओं से निबटने के लिए पांच समिति गठित करने की मांग की. जिसमें भू अर्जन समिति, विस्थापन और पुनर्वास समिति, स्थानीय विस्थापन नियोजन और रोजगार सृजन समिति, सड़क दुर्घटना के लिए मुआवजा व संरचना के मुआवजा के लिए अलग समिति बनाने की मांग की. इसके अलावा पर्यावरण समिति गठित करने पर जोर दिया गया. विधायक ने कहा कि बड़कागांव क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अलग-अलग समिति बनाना जरूरी है. इन समितियों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ विस्थापितों के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है