24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ली

हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में बाल संसद के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.

हजारीबाग. हजारीबाग के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में बाल संसद के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह और सचिव डॉ जयप्रकाश आनंद की उपस्थिति में सभी मंत्रियों ने शपथ ली. डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने मंत्रियों को कर्तव्यनिष्ठा की सीख देते हुए अपने दायित्व को पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का आह्वान किया. वहीं, सचिव डॉ जयप्रकाश आनंद ने पूर्ण ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी. बाल संसद के मंत्रियों का चयन चुनावी प्रक्रिया के आधार पर हुआ था, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदान के माध्यम से अपना मताधिकार प्रयोग किया. किशोर भारती और कन्या भारती के प्रमुख पदाधिकारियों का निर्वाचन भी मतदान प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुई. बाल संसद के किशोर भारती विभाग में सेनापति भैया ऋतुराज सिंह, अनुशासन मंत्री सोनू कुमार, अवकाश मंत्री रोशन कुमार और मध्यावकाश मंत्री भैया आर्यन कुमार नियुक्त किये गये. वहीं, कन्या भारती की अध्यक्ष सृष्टि कुमारी, सचिव काव्या, प्रधानमंत्री मान्या, सेनापति सृष्टि कुमारी, अनुशासन मंत्री प्रज्ञा प्रभा और अन्य विभिन्न विभागों के मंत्रियों ने शपथ ली. इस अवसर पर प्रभारी आचार्य अनिल कुमार, कन्या भारती प्रमुख पूनम सिंह दीदी, काजल दीदी, आचार्य विवेकानंद तिवारी, संजू कश्यप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel