चौपारण. चोरदाहा-दनुआ पथ पर अहरी गांव जाने वाली सड़क के किनारे से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का शव बुधवार को संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया. मृतका के पिता ने बताया कि 27 मई की रात करीब 11 बजे उनकी पुत्री अपने प्रेमी शंकर सिंह के साथ घर से निकली थी. देर रात तक वापस नहीं आयी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखकर इसकी जानकारी दी. उनकी पुत्री ईंट भट्ठे में मजदूरी करती थी. इसी दौरान उसका प्रेम प्रसंग ट्रैक्टर चालक बिहार के बाराचट्टी भलुआ निवासी शंकर सिंह (पिता शनिचर सिंह) से चलने लगा. शंकर उससे मिलने हमेशा घर आया करता था. 27 मई की रात भी शंकर घर पर आया. कुछ देर के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद वह पुत्री को लेकर घर से चला गया.
भलुआ में एक प्राइवेट क्लिनिक में पहुंची थी नाबालिग
मृतका के पिता ने बताया कि क्लिनिक संचालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि शंकर उनकी पुत्री को लेकर रात के करीब 1:30 बजे उनके क्लिनिक में पहुंचा. उनकी पुत्री ने जहर खा लिया था. उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. उसे बिना इलाज किये रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार व थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि शंकर को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है