चौपारण. मवि नेवरी करमा के प्रांगण में मंगलवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सामाजिक वानिकी प्रमंडल कोडरमा ने वन महोत्सव सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शुभारंभ विधायक मनोज कुमार यादव व वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार ने किया. मौके पर विधायक मनोज यादव ने कहा कि जंगल से हमें हरियाली और शुद्ध हवा मिलता है. जिससे वातावरण में संतुलन बना रहता है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की. डीएफओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करना है. मौके पर राजदेव यादव, विनोद सिंह, विकास यादव, दिनेश सिंह राठौर, रामाशीष सिंह, नरेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, रेंजर रामबाबू कुमार, खिरोधर यादव, चौआ यादव, चतुरी यादव, सिक्कू यादव, राजेश यादव, संजय यादव, नेमा यादव, नौशाद आलम, सुबोध कुमार, शिव कुमार यादव, नकुल यादव, अवध यादव, सीताराम यादव, श्रीराम यादव, रुपेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है