बड़कागांव. बकरीद के मद्देनजर बड़कागांव प्रशासन ने गुरुवार को डेली मार्केट के पास मॉक ड्रिल किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर की जाने वाली कार्रवाई का अभ्यास किया गया. प्रदर्शनकारियों को पहले तीन बार चेतावनी देकर हटने की अपील की गयी, फिर लाठीचार्ज, पानी की बौछार, अश्रु गैस और अंत में फायरिंग के बाद घायल लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. मौके पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व में उपद्रवियों या प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील की. इस अवसर पर सीओ सह दंडाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, बड़कागांव थाना प्रभारी नमेधारी रजक, डाडीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार, एसआई सावित्री कच्छप, अमित कुमार, जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया तकरीमुल्लाह खान, मो इब्राहिम, पंचम दांगी, भिखन महतो, विष्णु रजक सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जवान व ग्रामीण उपस्थित थे.
धमना मदरसा में ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी का गठन
बरही. रसोइया धमना मदरसा अजीजिया जेया उलूम में गुरुवार को पंचायत स्तरीय बैठक सदर हाजी मोहम्मद सज्जाद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान हाफिज-ए-मिल्लत ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष मो गनी, उपाध्यक्ष मो सेराज अंसारी, सचिव मो हकीम अंसारी, उप सचिव मो सरफराज, कोषाध्यक्ष मो मोईन, सह कोषाध्यक्ष मो सेराज, मीडिया प्रभारी तोहिद अली तथा सदस्य मो खलील, अब्दुल जब्बार, मो अख्तर व मो सहजाद को मनोनीत किया गया. वहीं संरक्षक अब्दुल रज्जाक, अब्दुल सत्तार, हाजी मोहम्मद सज्जाद अंसारी, मौलाना मोहम्मद इस्लाम मिस्बाही, मो मुमताज व मो तौकीर रजा को बनाया गया. तय हुआ कि कब्रिस्तान में 500 पौधे लगाने के साथ साफ-सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था, जनाजा शेड का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में हाजी मोहम्मद सज्जाद अंसारी, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद खलील, मौलाना मोहम्मद इस्लाम मिस्बाही, मोहम्मद गनी, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद मोईन, पंसस मोहम्मद तैयब अंसारी, मोहम्मद हकीम अंसारी, मोहम्मद तबरेज अंसारी, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद अब्बास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है