इचाक. बाजार में शुक्रवार को अज्ञात चोर एक महिला का प्लास्टिक बैग काटकर उसमें रखे आठ हजार रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिये. पीड़िता नीतू कुमारी (पति गौतम कुमार मेहता) ग्राम असीया की रहने वाली है. उसने इचाक डाकघर से आठ हजार रुपये निकाला था. डाकघर से निकलने के बाद जब वह बाजार की ओर बढ़ी, तभी किसी ने उसका प्लास्टिक बैग काट दिया. बैग में नकदी के साथ-साथ बैंक ऑफ इंडिया (मांगुरा शाखा) का पासबुक, नीतू कुमारी, उनके पति और बेटी का आधार कार्ड तथा श्रम कार्ड था. घटना की जानकारी महिला को उस समय हुई, जब वह घर लौट रही थी. दस्तावेज और रुपये गायब देख वह घबरा गयी और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज
बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के विश्रामपुर से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी की. जिसमें एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बड़कागांव थाना लाया गया. वहीं पुलिस को आते देख ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है