23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 से अधिक वाहनों के चालान कटे

दोपहिया वाहन जांच अभियान

हजारीबाग. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया. शहर के सीसीआर कार्यालय के समीप, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंघानी गोलंबर, मेन रोड सदर थाना के सामने, चरही थाना घाटो रोड, कटकमदाग थाना हजारीबाग-चतरा रोड, कटकमसांडी मुख्य मार्ग, बरही थाना जीटी रोड, लौहसिंघना थाना पेलावल मार्ग, कोर्रा थाना मटवारी मार्ग समेत सभी थाना क्षेत्रों में दोपहिया चालकों के हेलमेट व वाहन के दस्तावेजों की जांच की गयी. हेलमेट नहीं पहनने वालों को पुलिस ने रोककर मोटरसाइकिल और स्कूटी के सभी दस्तावेजों की जांच की. इनमें ऑनर बुक, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात शामिल थे. जिनके पास हेलमेट और वाहन के जरूरी दस्तावेज नहीं पाये गये, उनका ऑन लाइन चालान काटा गया. दोपहिया चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें : ट्रैफिक के प्रभारी डीएसपी सह सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें. जून में एक करोड़ से अधिक का चालान : ट्रैफिक प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि जून महीने में शहर और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक का चालान ऑन लाइन काटा गया है. जुलाई माह में भी लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का चालान काटा गया है. यह चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने, दस्तावेजों के अभाव, नो-एंट्री में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहनों और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के तहत काटे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel