26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय टेबल टेनिस में नमन स्कूल की शानदार उपलब्धि

हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 26 और 27 अप्रैल को नमन विद्या स्कूल में हुआ.

हजारीबाग. हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 26 और 27 अप्रैल को नमन विद्या स्कूल में हुआ. इसमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 105 खिलाड़ी शामिल हुए़ मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक डीआइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और संघर्ष करने की क्षमता भी प्रदान करता है. इस प्रतियोगिता में 36 पुरस्कार थे, जिनमें से 16 पुरस्कार नमन विद्या स्कूल ने जीते. कार्यक्रम में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य रुचि कुजूर, डॉ आभा वीरेंद्र, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, संघ के उपाध्यक्ष शोमा अग्रवाल, अनूप राजेश लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय अंपायर रविंद्र कुमार, स्कूल के कप्तान स्वस्तिका साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

विजेता खिलाड़ी

बालक वर्ग अंडर-11 में प्रथम निर्वाण जैन, द्वितीय निलय रंजन, तृतीय आयान सिन्हा, अंडर-13 में प्रथम निर्वाण जैन, द्वितीय शुभम तिवारी, तृतीय क्षितिज, अंडर-15 में प्रथम राजवीर गोयल, द्वितीय निर्वाण जैन, तृतीय आदित्य अग्रवाल, अंडर-17 में प्रथम मुकुंद बादल, द्वितीय अरनव अग्रवाल, तृतीय राजवीर गोयल, अंडर-19 में प्रथम राजवीर गोयल, द्वितीय मुकुंद बटन, तृतीय अरनव अग्रवाल, 19 वर्ष से ऊपर में प्रथम विनय सोनक, द्वितीय प्रतीक अग्रवाल, तृतीय अरनव अग्रवाल. बालिका वर्ग अंडर-11 में प्रथम कामिका चेतन, द्वितीय अरविका सिन्हा, तृतीय आर्मिता, अंडर-13 में प्रथम कामिका चेतन, द्वितीय अरविका सिन्हा, तृतीय शानवी सिन्हा, अंडर-15 में प्रथम आण्वी गोयल, द्वितीय समीक्षा कुमारी, तृतीय रिया रानी, अंडर-17 में प्रथम आनवी गोयल, द्वितीय तन्वी दुबे, तृतीय रिया रानी, अंडर-19 में प्रथम आनवी गोयल, द्वितीय कामिका चेतन, तृतीय अविका सिन्हा, 19 वर्ष से ऊपर में प्रथम आणविक गोयल, द्वितीय ज्योति यादव, तृतीय शैली नेहाल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel