हजारीबाग. हजारीबाग जिले में 3,40,708 राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अब तक अपना केवाइसी नहीं कराया है. 30 जून के बाद ऐसे उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. इसमें एनएएफएस से 2,99,743 और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से 40,965 लोग शामिल हैं. केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को उनके हिस्से का राशन नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने कई बार राशन कार्ड के केवाइसी की तिथि बढ़ायी है. इसके बावजूद राशन कार्डधारियों ने केवाइसी नहीं कराया. हजारीबाग जिले में 3,61,649 राशन कार्डधारी हैं. 15,78,133 लोग इस राशन कार्ड से लाभान्वित हो रहे हैं. 29 मई तक हजारीबाग जिले में 12,37,425 राशन कार्ड सदस्यों ने केवाइसी कराया है.
प्रखंडवार लंबित केवाइसी की संख्या
बरही में 26,972, बड़कागांव में 21,921, बरकट्ठा में 29,108, विष्णुगढ़ में 37,783, चलकुशा में 11,490, चौपारण में 37,343, चुरचू में 9,378, डाड़ी में 11,628, दारू में 9,166, हजारीबाग सदर में 22,280, हजारीबाग नगर निगम में 16,260, इचाक में 22,588, कटकमदाग में 15,188, कटकमसांडी में 24,277, केरेडारी में 15,790, पदमा में 12,433, टाटीझरिया में 11,103.
छह माह में 10,000 यूनिट काटे गये
हजारीबाग जिले में राशन कार्ड के 10,000 यूनिट पिछले छह माह में हटाये गये. जानकारी के अनुसार, खाद्य आपूर्ति विभाग के सर्वे में पंचायतों में कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके कारण जिला आपूर्ति कार्यालय ने राशन कार्ड से नाम हटाया. अभी भी सर्वे का कार्य जारी है. 28,880 राशन कार्ड सदस्य छह माह से राशन नहीं उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारियों के विरुद्ध जिला आपूर्ति कार्यालय कार्रवाई कर रही है. अब तक छह माह से अधिक दिनों तक राशन नहीं उठाने वाले 450 राशन कार्डधारियों का नाम हटाया गया.राशन कार्डधारियों की परेशानी
हजारीबाग जिले में कई राशन कार्डधारी ऐसे हैं जिनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में अब तक नहीं जुड़ा है. एक साल से अधिक समय से ऑनलाइन आवेदन देने के बावजूद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि केवाइसी के लिए पंचायत स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है. जिनका केवाइसी अब तक नहीं हुआ है, वे 30 जून तक अवश्य क लें. कार्डधारी घर बैठे मेरा ई-केवाइसी ऐप डाउनलोड करके केवाइसी कर सकते हैं. रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी के बाद केवाइसी पूरा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है