: रामनवमी पर लड्डू महाभोग का वितरण होगा हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग ने वर्ष 2025-27 के लिए अपनी नयी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इसमें संगठन के अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खंडेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया शामिल हैं. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग समाज सेवा के प्रति समर्पित संस्था है, जो हर वर्ष धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देती है. रामनवमी पर आयोजित होने वाला लड्डू महाभोग वितरण और रमजान सेवा कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता के मूल्यों को मजबूत करेगा. संगठन की ओर से छह अप्रैल को रामनवमी पर महावीर स्थान मंदिर के समक्ष लड्डू महाभोग वितरण का आयोजन किया है. यह आयोजन लगातार चौथे वर्ष होगा. इसमें हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम की जिम्मेदारी संयोजक अभिषेक पांडे (सह सचिव) कार्यक्रम सहसंयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केसरी एवं संजय कुमार को दी गयी है. इधर, अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि मुझे एक बार फिर से हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है. हमारा संगठन हमेशा से समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है