हजारीबाग. सरस्वती विद्या मंदिर, कुम्हारटोली में गुरुवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ व हवन पूजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 प्रारंभ हुआ. प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने माता सरस्वती, श्री राम- सीता, हनुमान जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया. विद्यार्थी और आचार्य ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजन किया. प्राचार्य श्री सिंह व विद्यार्थियों ने भक्तिभाव के साथ सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ व हवन किया. विद्यालय में नये सत्र 2025-26 का आरंभ हुआ. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई-लिखाई बेहतर तरीके से करें, ताकि आपका भविष्य उज्ज्वल हो सके. इसके पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है