22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर शिवलिंग प्रकट होने की खबर वायरल, लगी भीड़

जिस जमीन पर शिवलिंग प्रकट होने की बात आ रही है, वह जमीन विवादित बताया जा रहा है

बरही. सोशल मीडिया पर शिवलिंग प्रकट होने की खबर वायरल होने के बाद बेंदगी पंचायत के ग्राम उज्जैना में रविवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों ने उस जगह को घेर कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. इसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. शिवलिंग के दर्शन के लिए विभिन्न गांव-टोला के लोग पहुंच रहे हैं. लोगों के अनुसार यहां सोमवार को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.

क्या है शिवलिंग प्रकट होने के पीछे की कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार ग्राम उज्जैना का सब्जी कारोबारी कृष्णा साव तीन बजे भोर में अपने टेंपो से सब्जी लाने बरही सब्जी मंडी जा रहा था. उसी दौरान उसके टेंपो का चक्का एक जगह फंस गया. वह उतर कर चक्का को देखने गया, तो वहां उसे शिवलिंग का ऊपरी भाग दिखा. उसने जमीन की थोड़ी खुदाई की, तो पूरा शिवलिंग प्रकट हो गया. उसने उसी समय यह बात शोर मचाकर गांव वालों को बतायी. जिसके बाद गांव वाले जुट गये अौर इसे चमत्कार मानते पूजा-पाठ करने लगे. पूजा-पाठ में कृष्णा साव भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. वहीं जिस जमीन पर शिवलिंग प्रकट हुआ है, उस जमीन को विवादित बताया जा रहा है.

भूमि पर दो लोगों ने की दावेदारी

बरही. जिस जमीन पर शिवलिंग निकलने का मामला हुआ है, उस भूमि के दो दावेदार सामने आये हैं. दोनों ने रविवार को बरही थाना में आवेदन दिया. इनमें बरही मल्लाह टोली निवासी इबरार अली व ग्राम बेंदगी के रघु यादव शामिल हैं.

बैठक कर शिव मंदिर निर्माण का निर्णय

इधर, रविवार की शाम बेंदगी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में शिवलिंग वाले स्थल पर भव्य शिव मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए मंदिर निर्माण कमेटी का गठन भी किया गया.

भूमि विवाद को गलत दिशा नहीं दें : डीएसपी

बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. यह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद का मामला है. एक पक्ष के इबरार अली व दूसरे पक्ष के रघु यादव ने पुलिस के पास आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही. ग्राम उज्जैना के कुछ लोग इस विवाद का फायदा उठाना चाह रहे हैं. शिवलिंग के नाम पर भूमि विवाद को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहे हैं, जो उचित नहीं है. सभी पक्षों को हिदायत दी जाती है कि मामले को उलझाने का काम नहीं करें. जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश न करें. शांति बनाये रखें. प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel