हजारीबाग. जिले में संचालित शराब की दुकानों में शराब की कीमत से ज्यादा राशि वसूलने पर उत्पाद विभाग ने शनिवार को नोटिस जारी किया है. सहायक आयुक्त उत्पाद शिव कुमार साहू ने बताया कि जिले में विदेशी शराब के 11, देसी शराब के छह और कंम्पोजिट शराब के 50 समेत कुल 67 खुदरा उत्पाद दुकानें संचालित हैं. सभी खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब की कीमत से ज्यादा राशि ग्राहकों से वसूली जा रही है. इस पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग, हजारीबाग ने नंबर जारी किये हैं. इसमें शिव कुमार साहू, सहायक आयुक्त उत्पाद (8292321719), भुवनेश्वर नायक, अवर निरीक्षक उत्पाद (7903995107), सुमितेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद (8210837784) और कृष्णा कुमार प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद (9608208777) के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. सूचना देने वाले लोगों की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी.
जलसाजी कर एलपीसी हासिल करने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी
बरही. कथित रूप से जालसाजी कर लैंड पोजीशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी सीओ के निर्देश पर बरही अंचल के राजस्व कर्मचारी रितलाल रजक ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कंचन कुमारी, संजय कुमार और रवि सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि अभियुक्तों ने विवादित भूमि पर लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन किया था और कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न की थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है. इधर, आरोपियों ने आवेदन के साथ राजस्व कर्मचारी के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न करने के आरोप को झूठा और मनगढ़ंत बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है