चौपारण. प्रखंड के जगदीशपुर गांव में दो दिनों के अंदर वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि तीन लोग घायल हो गये थे. घटना के दूसरे दिन सीओ संजय कुमार यादव एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. ज्ञात हो 17 जुलाई को बंटी कुमार (17 वर्ष) एवं 18 जुलाई को करिश्मा देवी (28 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी. घटना के समय दोनों खेत में काम कर रहे थे. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर वज्रपात से बचाव की जानकारी दी. कहा कि मौसम खराब रहने या गरज-तड़क के समय सुरक्षित स्थान पर चले जायें. यदि घर में हैं, तो दरवाजे-खिड़कियों को बंद रखें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न रहें. सीओ ने कहा कि खुले मैदान में न भागें, बल्कि दोनों एड़ियों को मिलाकर बैठ जायें. सिर नीचे करें और ज़मीन से कम से कम संपर्क रखें. धातु से बनी वस्तुओं जैसे छाता, बैट, जूते की कील, मोटरसाइकिल से दूर रहें. मोबाइल पर बात न करें. मौसम बिगड़ने लगे तो किसान खुले मैदान छोड़ दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है