26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों ने लिया बरकट्ठा सप्ताहिक हाट का जायजा

बरकट्ठा में लगने वाली साप्ताहिक हाट की कुव्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.

बरकट्ठा. बरकट्ठा में लगने वाली साप्ताहिक हाट की कुव्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. बरही एसडीओ जोहन टुडू ने बाजार का मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली. बाजार समिति के ठेकेदार महादेव यादव ने हाट में पड़ी गंदगी और बाजार परिसर में अनावश्यक रूप से नाली के पानी की निकासी समेत अन्य समस्याओं की शिकायत की थी. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने बताया कि लोगों के घरों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी और चापानल का पानी बाजार परिसर में ही जमा हो जाता है, जिससे जगह-जगह कीचड़ हो जाता है. इससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार की बदतर स्थिति को देखकर दुकानदारों से सरकार द्वारा निर्धारित कर वसूलने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, रीतलाल प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया

हजारीबाग. जिले में बाल अधिकार सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जन सेवा परिषद हजारीबाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. परिषद के सदस्यों ने विवाह कराने वाले पुरोहितों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया. जन सेवा परिषद के निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना नहीं हो सकता. हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel