विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो के बिलंडी में सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में किया गया. मृतक की पहचान मुकेश दास (पिता सोबरन रविदास) के रूप में की गयी, जो कसियाडीह सरिया का रहने वाला था. वहीं 17 वर्षीय सचिन कुमार मंडल (पिता गंगाधर प्रसाद, कोरिया टांड़ विष्णुगढ़), 27 वर्षीय डमर रविदास (पिता देवकी रविदास, हरली पिपचो दारू), मृतक की पत्नी 22 वर्षीया शांति कुमारी , मृतक का पुत्र कार्तिक कुमार एवं 17 वर्षीय मुकेश कुमार (पिता सुरेश महतो सरैयाटांड़ विष्णुगढ़) घायल हो गये. सचिन कुमार मंडल एवं डमर रविदास को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार सिंदुरिया घटनास्थल पहुंच और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है