चरही. चरही बाजारटांड़ एनएच-33 में सोमवार को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गिरिडीह जिला के जोल्हाबाद निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर राणा (पिता बाजो राणा) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार परमेश्वर राणा चरही आकाश गंगा पोकलेन गैरेज में खाना बनाने का काम करते थे. वह सब्जी खरीदने चरही बाजाटांड़ में लगनेवाले सोमवार साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल परमेश्वर राणा को एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
कटकमसांडी. पेलावल पुलिस ने सोमवार को विभिन्न कांडों के चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें पेलावल थाना कांड संख्या 126/25 के प्राथमिक अभियुक्त मंटू कुमार व सुभाष कुमार (दोनों पबरा थाना कटकमसांडी पेलावल निवासी) शामिल हैं. इसके अलावा कांड संख्या 127/25 के प्राथमिक अभियुक्त मो अल्ताफ अंसारी (मंडई कला थाना लोहसिंघना) व मो जाहिद हुसैन (पेलावल हरैया टोला थाना कटकमसांडी पेलावल) को भी गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है