27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोभा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बिगहा गांव में गुरुवार को डोभा में डूबने से 40 वर्षीय संजय भुइयां की मौत हो गयी. संजय स्नान करने गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये.

चौपारण. बिगहा गांव में गुरुवार को डोभा में डूबने से 40 वर्षीय संजय भुइयां की मौत हो गयी. संजय स्नान करने गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुका था. स्थानीय तैराकों ने बड़ी मशक्कत के बाद संजय के शव को तालाब से बाहर निकाला. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया.

दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

इचाक. पुलिस ने गुरुवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये अभियुक्तों में आलौजाखुर्द थाना इचाक निवासी आकाश कुमार मेहता (पिता टुनटुन कुमार मेहता) व प्रशांत कुमार मेहता (पिता राजू प्रसाद मेहता) के नाम शामिल हैं.

विद्यालय से साउंड सिस्टम की चोरी

इचाक. पीएम श्री मध्य विद्यालय दरिया से चोरों ने ग्रीष्मावकाश के दौरान साउंड सिस्टम सेट की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नरेश रजक ने इचाक थाना में लिखित आवेदन दिया. नरेश रजक ने बताया कि ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के बाद पांच जून को विद्यालय खुलने पर कार्यालय और किचेन शेड का ताला टूटा हुआ मिला. साउंड सिस्टम सेट गायब था.

सड़क हादसे में महिला घायल

बरकट्ठा. बंडासिघा-इचाक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में टाटीझरिया निवासी शांति देवी (पति जगरनाथ सिंह) गंभीर रूप से घायल हो गयी. गुरुवार शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel