हजारीबाग, शंकर प्रसाद-हजारीबाग पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम और कैश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चतरा जिले के पत्थलगढ़ा थाना क्षेत्र तेतरिया गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू (पिता देवधारी दांगी) एवं रांची के दशम फॉल क्षेत्र के हालोडीह गांव निवासी हलधर मुंडा (पिता चेतन मुंडा) शामिल हैं. दोनों के पास से 5.395 किलोग्राम अफीम, अफीम बनाने में प्रयुक्त रासायनिक पदार्थ 10.280 किलोग्राम, एक लाख 11 हजार नकद, दो मोटरसाइकिल, एक वेट मशीन और तीन मोबाइल जब्त किया गया है.
अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द से सियारी चौक के तरफ जाने वाले मार्ग स्थित श्मशान घाट के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल को रुकवाया गया. इनमें एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 ईजी 3483 में जितेंद्र कुमार सवार था. इसकी मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली गयी. डिक्की से 1.215 किलोग्राम अफीम मिला. दूसरी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 एफएम 9129 में हलधर मुंडा सवार था. इसकी मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख 10 हजार कैश जब्त हुआ. दोनों तस्करों की निशानदेही पर उतरी शिवपुरी मोहल्ले में भाड़े के मकान में छापेमारी किए जाने पर 4.180 किलोग्राम अफीम तथा अफीम बनाने में इस्तेमाल रासायनिक पदार्थ 10.280 किलोग्राम बरामद हुआ है.
रांची के बुंडू से किया गया था अफीम का उठाव
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि अफीम और अफीम बनाने के लिए इस्तेमाल रासायनिक पदार्थ का रांची के बुंडू से उठाव किया था. दोनों ने हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र के उतरी शिवपुरी में एक भाड़े का मकान ले रखा था. इसी मकान में रासायनिक पदार्थ मिलाकर अफीम की मात्रा बढ़ाने का काम होता था. इसके बाद तैयार अफीम की अन्य राज्यों में तस्करी की जाती थी.
जब्त अफीम की कीमत 15 लाख 60 हजार रुपए
जब्त अफीम 5.395 किलोग्राम में रासायनिक पदार्थ मिला देने से अफीम की मात्रा 15.675 किलोग्राम हो जाती. इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 15 लाख 60 हजार रुपए बताया जा रहा है. छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ अमित आनंद ने किया. छापामारी दल में लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू यादव, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टु रजक, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, एएसआई ओमप्रकाश समेत सशस्त्र बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग