21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्केट भवन निर्माण का विरोध, आवेदन देने के लिए मिली मोहलत

बरही प्रखंड के करियातपुर में जिला परिषद की भूमि पर मार्केट भवन निर्माण की योजना को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

बरही. बरही प्रखंड के करियातपुर में जिला परिषद की भूमि पर मार्केट भवन निर्माण की योजना को लेकर गतिरोध बना हुआ है. बुधवार को बरही अनुमंडलाधिकारी जोहन टुड्डू, बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव व जिला परिषद के कनीय अभियंता चंदन कुमार जायजा लेने स्थल पर पहुंचे. योजना का विरोध कर रहे ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने मार्केट भवन के प्रस्तावित भूमि के अधिकांश भाग पर पूजा स्थल व विद्यालय का हवाला देते हुए मार्केट निर्माण पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने और मार्केट निर्माण के विरोध पर अड़े रहे. इस पर अनुमंडलाधिकारी जोहन टुडू ने ग्रामीणों से कहा कि वे भूमि की कागजात के साथ अपनी आपत्ति को लिखित में दें, ताकि उस पर विचार किया जा सके. आवेदन के लिए उन्होंने ग्रामीणों को दो दिन की मोहलत दी. इस अवसर पर अंचल अमीन चेतन यादव, स्थानीय मुखिया मनोज कुमार, भीम केशरी, नरेश ठाकुर, लक्ष्मण रविदास, अशोक प्रसाद, संतोष केशरी, जय गोविन्द प्रसाद, संदीप कुमार, अमर कुमार, राजू प्रसाद, संतोष केशरी, सुनील केशरी, मुकेश केशरी, विनोद केशरी, मनोज केशरी, किट्टू रविदास, आशीष केशरी, राजकुमार रविदास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel