हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव में शनिवार को महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता शामिल हुईं. विद्यालय प्रबंधन ने शेफाली गुप्ता का स्वागत किया. शेफाली गुप्ता ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होलकर का जीवन दर्शन, कुशल प्रशासन व लोक कल्याणकारी कार्य युगों तक प्रेरणादायी रहेंगे. वे एक धर्मनिष्ठ शासक थीं, जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी जनकल्याणकारी कार्यों से अपनी सामाजिक भूमिका का परिचय दिया. उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता, साहस और सामाजिक सुधार से नारीशक्ति का बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया. इस दौरान शेफाली गुप्ता ने बेटियों को लाठी एवं तलवार का प्रशिक्षण देने की घोषणा की. मौके पर अध्यक्ष डॉ ब्रज कुमार, गंगाधर दुबे, अनूप भाई वर्मा, नागेंद्र वर्मा, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, सत्यभामा, महेंद्र कुमार, पम्मी देवी समेत सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे.
उर्दू मध्य विद्यालय सिरमा में बाल संसद का गठन
बड़कागांव. प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय सिरमा में बाल संसद का गठन किया गया. आठवीं कक्षा की छात्रा रानी परवीन को मतदान प्रक्रिया द्वारा प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया. वहीं दरखशा परवीन को उपप्रधानमंत्री, हबीबा नाज को स्वास्थ्य मंत्री, आफरीन परवीन को खेल मंत्री, असद रजा को सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, सना नाज को पोषण मंत्री, खुशी परवीन को शिक्षा मंत्री, इंशा अनम को संचार मंत्री, रफीना खातून को पर्यावरण मंत्री, सफीना खातून को उपस्थिति मंत्री, आलशिफा परवीन को छात्रवृत्ति मंत्री व महफूज आलम को विकास मंत्री बनाया गया. प्रधानाध्यापक मो असरार आलम ने छात्रों को विद्यालय में बाल संसद के महत्व व कर्तव्यों की जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है