दारू. दारू प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बड़वार इरगा के प्रधानाध्यापिका विद्यावती देवी की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. मंगलवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के शिक्षक और मुखिया अनीता देवी ने मोमेंटो और अभिनंदन पत्र भेंटकर विदाई दी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिन्हा को बनाया गया. प्राचार्या विद्यावती ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. हर पड़ाव पर शिक्षा की जरूरत पड़ती है. मौके पर शिक्षक धीरज कुमार, रेणु बाला, उषा शर्मा, जयनारायण रवि, सुषमा चौरसिया, मंजू देवी, बिमला कुमारी, शाहीद अख्तर, अनीता देवी, अमित कुमार राणा, भुवनेश्वर कुमार, महावीर यादव, चंद्रदीप राणा, आरती देवी समेत कई लोग शामिल थे. स्नातक प्रथम समसत्र में ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 तक हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम समसत्र के सत्र 2025 से 2029 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल पर 15 से 22 जुलाई तक की जायेगी. विश्वविद्यालय द्वारा इसकी मेघा सूची 25 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए संबंधित महाविद्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन 25 जुलाई से 2 अगस्त के तक किया जायेगा. इसकी कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू होगी. यह जानकारी एनएटीएस के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने दी है. छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन बिष्णुगढ़. प्रखंड के चेड़रा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ में कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों के माथे पर तिलक लगाकर व उपहार भेंटकर कक्षा में प्रवेश कराया गया. प्रधानाध्यापक फणीश्वर नाथ महतो ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं के आपसी समन्वय एवं प्रयास से विद्यालय और विकास करेगा. मौके पर मिथिलेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, आशीष कुमार, किंतु सिंह, अखिलेश सिंह, अजीत कुमार भारती, गोविंद गुप्ता, आसिफ अजीज, सौरभ, जयदेव कुमार साव, शुभम भारती, अमरेश कुमार, विनोद कुमार, पवन कुमार मेहता, बसंत राम, मो कैसर सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है