22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज आर्थो डिपार्टमेंट की सी-आर्म मशीन खराब

इस मामले को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने उपायुक्त से बात की है

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक ओटी में सी-आर्म मशीन पांच दिनों से खराब है. जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भर्ती मरीजों का ऑपरेशन बंद है. हालांकि छोटे-मोटे ऑपरेशन किये जा रहे हैं. मशीन खराब होने से गरीब मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मामले को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने उपायुक्त से बात की है और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट किया है.

क्या है सी-आर्म मशीन :

सी-आर्म मशीन का उपयोग मुख्य रूप से शल्य चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा इमेजिंग में किया जाता है. कंप्यूटर के माध्यम से जटिल ऑपरेशन संभव हो पाता है. डॉक्टर सर्जरी के दौरान शरीर के आतंरिक संरचनाओं को देखने और ठीक करने में मदद लेते हैं. इससे सर्जरी अधिक सटीक और सुरक्षित होती है.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर निवास ने कहा कि सी-आर्म मशीन को ठीक करने के लिए शुक्रवार को इंजीनियर को बुलाया गया था, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाया है. कंपनी से इंजीनियर जल्द आकर इसे ठीक कर लेंगे. इसके बाद ऑपरेशन सुचारू रूप से होने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel