चलकुशा़ बरियौन रेलवे पुल में रेलवे द्वारा फोर लाइन कार्य किये जाने से चलकुशा की लाइफलाइन कहे जाने वाला पलमा-केशवारी पीडब्ल्यूडी रोड पूरी तरह से बंद हो गया है. इस वजह से क्षेत्र के लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है. पुल के पास कार्य होने से चलकुशा प्रखंड के लोगों को सामान की खरीदारी करने के लिए सरिया बाजार या प्रखंड के चौबे, खरगू पंचायत आना-जाना पड़ता है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये आवागमन बाधित हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसकेडीह गांव के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. अभिभावकों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पांच किलोमीटर दूरी तय कर स्कूल जाना बच्चों के लिए काफी कठिन होगा. बरियौन के लोगों को अब अपने खेत जाने के लिए छह किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. निर्माण कंपनी के साइड इंचार्ज मधु रेड्डी ने कहा कि रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है