कटकमसांडी. कटकमसांडी में सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यों में प्रगति नहीं होने पर बीडीओ पूजा कुमारी ने आपत्ति जतायी है. इस संबंध में उन्होंने एक पंचायत सचिव पर कार्रवाई की और दो पंचायत सचिवों को नयी पंचायतों का दायित्व सौंपा. लुपूंग पंचायत के सचिव रामअवतार प्रसाद को लुपूंग पंचायत से हटाकर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित किया गया. उनके ऊपर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गयी उदासीनता के कारण यह कार्रवाई की गयी है. बीडीओ ने बताया कि जब से रामअवतार प्रसाद लुपूंग पंचायत में पदस्थापित हुए, तब से वहां विकास योजनाओं का कार्य बंद पड़ा था. प्रखंड के अन्य पंचायतों में अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य तेजी से पूरे किए गए, लेकिन लुपूंग पंचायत के लाभुकों को आवास का इंतजार करना पड़ा. मुखिया की शिकायत पर यह निर्णय लिया गया. रामअवतार प्रसाद को सेंटिंग पोस्ट पर भेजा गया, जबकि संतोष कुमार को लुपूंग और ढौठवा पंचायत तथा ज्योति कुमारी को गदोखर और खुटरा पंचायत का दायित्व सौंपा गया. बीडीओ ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि आदेश निर्गत की तिथि से दो दिनों के भीतर पंचायत का समुचित प्रभार आदान-प्रदान कर प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय को सौंपें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिवेदन के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है