चौपारण. प्रखंड में लगातार बिजली आपूर्ति में हो रही अनियमितता को लेकर विधायक मनोज यादव शुक्रवार को डीवीसी प्लांट पहुंचे. गर्मी में बढ़ती तापमान और बिजली की लगातार कटौती से त्रस्त ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की थी कि चौपारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. विधायक ने झारखंड बिजली विभाग के बरही अनुमंडल के जूनियर इंजीनियर अभिषेक आनंद को साथ लेकर डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) बिजली पावर प्लांट पहुंचे. उन्होंने स्टेशन इंचार्ज सह सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप गाड़ी से मुलाकात की. क्षेत्र की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की. विधायक ने प्रदीप गाड़ी से कहा कि चौपारण की जनता इस समय असहनीय गर्मी में बिना बिजली के रह रही है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. जल्द तकनीकी समस्या को दूर कर बिजली व्यवस्था को सामान्य किया जाये.
दो दिनों के बाद नियमित मिलेगी बिजली
डीवीसी के इंजीनियर प्रदीप गाड़ी ने भरोसा दिलाया कि एक-दो दिनों के भीतर तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक कर लिया जायेगा. इसके बाद बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु रूप से शुरू कर दी जायेगी. विधायक के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, उप मुखिया रोहित यादव, युगल यादव, रामप्रवेश यादव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है