चौपारण. जीटी रोड स्थित हाईटेक सर्विस स्टेशन दनुआ पेट्रोल पंप के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार पासवान (27 वर्ष) का शव शनिवार को उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पुलिस से जांच की मांग करने लगे. पंप स्टाफ के अनुसार, धर्मेंद्र पासवान पेट्रोल पंप के पीछे अपने रूम में रहते थे, और उनका घर धनबाद में है. वे घटना की रात ही धनबाद से लौटे थे. 30 मई की रात ड्यूटी समाप्त करने के बाद वे बगल के एक होटल में चाय पीने के बाद सोने के लिए रूम चले गये. शनिवार को सुबह 11 बजे तक जब वे पंप नहीं पहुंचे, तो स्टाफ उन्हें उठाने के लिए उनके कमरे के पास गया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला. दरवाजे के ऊपर बनी जाली से देखने पर धर्मेंद्र पासवान को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी, जिसने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. घटना की खबर मृतक के परिजनों को भी दे दी गयी. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है