24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

आरएन प्लस टू सह उच्च विद्यालय में पदमा प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इसमें अंडर-17 और अंडर-19 के चार-चार टीमों ने भाग लिया.

पदमा. आरएन प्लस टू सह उच्च विद्यालय में पदमा प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इसमें अंडर-17 और अंडर-19 के चार-चार टीमों ने भाग लिया. अंडर-17 में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अंडर-19 में प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन साई सेंटर के को-ऑर्डिनेटर उद्धम सिंह व प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.

विजेताओं को सम्मानित किया गया

अंडर-17 बालक वर्ग एकल के फाइनल में उच्च विद्यालय कुटीपीसी के छात्र अंशु कुमार और बालिका वर्ग में आरएन प्लस टू विद्यालय की छात्रा सेजल कुमारी ने जीत दर्ज की. वही अंडर-17 बालक युगल वर्ग में उच्च विद्यालय चंपाडीह और बालिका वर्ग में कस्तूरबा की छात्राओं ने विजय हासिल की. अंडर-19 युगल वर्ग में आरएन प्लस टू के छात्र हसन अंसारी और आनंद कुमार की जोड़ी ने परचम लहराया. बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कुटीपीसी की छात्रा सुधो कुमारी और सपना कुमारी ने बाजी मारी. सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ी 14 मई को जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगें. इस अवसर पर नोडल शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम कुमारी, खेल शिक्षक अनूप कुमार मेहता, पंकज कुमार, मनीष कुमार, संकुल साधनसेवी प्रभु साव, भीम गोस्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel