22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पर पिटाई का आरोप

कटकमदाग थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने लगाया है आरोप

हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र के बिष्णुपुरी मुहल्ला निवासी मुकेश कसेरा ने पुलिस पर लाठी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. मुकेश कसेरा के अनुसार 28 जुलाई की रात कटकमदाग थाना में पदस्थापित एएसआइ पुलिस बल के साथ पहुंचे और उनके साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस उन्हें थाना ले गयी. घटना का संबंध नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले से जुड़ा है. नवीनगर, औरंगाबाद की एक कंपनी ने कुछ युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर हजारीबाग बुलाया था. प्रत्येक युवक से 27000 रुपये लिये गये थे और 15000 रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही गयी थी. डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी युवकों को केवल दो समय का भोजन दिया जा रहा था. जब युवकों को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने बिष्णुपुरी निवासी मुकेश कसेरा को इसकी जानकारी दी. मुकेश कसेरा ने मामले की सूचना कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को दी. मुकेश कसेरा ने बताया कि थाना प्रभारी ने सभी युवकों को थाना लाने को कहा, लेकिन उनके पास कोई साधन नहीं था. इसके बाद रात 11 बजे कटकमदाग थाना की पुलिस जीप में आयी और उन्हें बुरी तरह से पीटते हुए थाना ले गयी.

जांच के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि 100 डायल पर युवकों का कॉल आया था. पुलिस बिष्णुपुरी पहुंची और युवकों व मुकेश कसेरा को सुरक्षित थाना ले गयी. मामले को सुनने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. पुलिस पर लगाये गये मारपीट के आरोप की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel