बरकट्ठा. बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बरकट्ठा पुलिस ने थाना प्रभारी गौतम उरांव के नेतृत्व में सोमवार को बरकट्ठा बाजार में फ्लैग मार्च किया, जो बरकट्ठा जीटी रोड, डाकडीह, बाजार रोड व परबत्ता से होकर गुजरा. थाना प्रभारी ने बताया कि बकरीद त्योहार को शांति पूर्वक मनाना है. पुलिस आपके साथ हमेशा खड़ी है. पुलिस असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखेगी. फ्लैग मार्च में एसआइ रतन शर्मा, देवदत सिंह, सुभाष राम, चंदा उरांव, उपेंद्र सिन्हा आदि शामिल थे.
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का संकल्प
कटकमसांडी. बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को कटकमदाग थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ विजय कुमार महतो व संचालन कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने किया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि बकरीद पर्व को सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार मनाया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि सभी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन त्योहार के दौरान ग्रुप सेटिंग्स को ऑनली एडमिन मोड पर रखें, ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके. बीस सूत्री सदस्य असगर अली ने कहा कि ईद-उल-अजहा इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम माह का एक पवित्र त्योहार है, जो बलिदान, त्याग और आस्था का प्रतीक है. हजारीबाग की गंगा-जमुनी तहजीब इस शहर की पहचान है. बैठक में बीडीओ शिव बालक प्रसाद, उप मुखिया खुर्शीद आलम, अख्तर नूरी, असगर अली, उप मुखिया इमरान, परमेश्वर गोप, मो फिरोज आदि लोग मौजूद थे. इधर, कटकमसांडी और पेलावल थाना में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सीओ अनिल गुप्ता, बीडीओ पूजा कुमारी, थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है