कटकमसांडी. पिता की हत्या के आरोपी पुत्र बैजनाथ माली अपनी पत्नी और पुत्रों के साथ पिछले छह साल से फरार है. हजारीबाग न्यायालय के आदेश के बाद कटकमसांडी पुलिस ने आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करने को कहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2019 में बैजनाथ माली ने अपनी पत्नी ललिता देवी, पुत्र अकलेश माली, आशीष माली और अंकुर माली के साथ मिलकर लालजी माली को पीट-पीटकर मार डाला था. मृतक की पत्नी की शिकायत पर कटकमसांडी थाना कांड संख्या 189/19, धारा 302/34 भादवि के तहत नामजद आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद से ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. थाने में दर्ज मामले के अनुसार प्राथमिकी अभियुक्त बैजनाथ माली पिता स्व. लालजी माली, ललिता देवी पति बैजनाथ माली, अकलेश माली, आशीष माली और अंकुर माली सभी सारुगारु कला गांव, थाना कटकमसांडी के निवासी हैं. सभी आरोपियों के फरार रहने पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को गिरफ्तारी के लिए पहले आरोपी के घर इश्तिहार चिपकाने का आदेश दिया. न्यायालय के आदेश पर कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने आरोपी के घर और वहीमर चौक के पास इश्तेहार चिपकाया.
दिन-दहाड़े ताला तोड़ घर में घुसे नशेड़ी
हजारीबाग. शहर के खिरगांव भुइयां टोली स्थित गंगिया के बंद घर का ताला तोड़ कर पांच से छह नशेड़ी अंदर घुसकर नशापान करने लगे. मना करने पर वे मो गंगिया के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. इस संबंध में गंगिया ने बड़ी बाजार टीओपी में आवेदन देकर नशेड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे पांच से छह नशेड़ी घर में घुस गये और बैठ कर नशापान करने लगे. जानकारी होने पर जब मना करने पहुंची तो, वे लोग गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गये. नशेड़ी मुहल्ले के बंद घरों में नशापान और चोरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है