13हैज110में- सब स्टेशन में बिजली देने पर उठी चिंगारी 13हैज111में- पानी का बोतल खरीदते हज़ारीबाग. हजारीबाग शहर में आसपास के क्षेत्र में सोमवार की रात 5 घंटे तक बिजली गुल रही. बिन बिजली उमस भरी रात ने लोगों को परेशान कर दिया. 12 मई की रात 9:00 बजे शहर की बिजली गुल हो गयी. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग घरों और छतों पर निकल आये, लेकिन मच्छरों का आतंक उनके लिए राहत को और भी कठिन बना दिया. रातभर लोग बांस के पंखों से खुद को हवा देने की कोशिश करते रहे. जिससे उनकी बेचैनी और बढ़ गई. यह स्थिति न केवल गर्मी व बिजली की कमी से उत्पन्न हुई, बल्कि मच्छरों की वजह से भी लोगों की नींद उड़ गई. रात एक बजे बिजली आने के बाद लोग राहत महसूस किया. तार बचाने के दौरान अंडरग्राउंड केबल को नुकसान जानकारी के अनुसार, शहर में डीवीसी द्वारा अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य चल रहा है. इसी बीच झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के अंडरग्राउंड तार को नुकसान पहुंचा है. इस कारण शाम में शहर की बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई. सिंदूर सबस्टेशन से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं के सामने बिजली संकट उत्पन्न हो गयी. जैसे विद्युत सब स्टेशन से बिजली चालू किया जाता. सब स्टेशन में चिंगारी के साथ बिजली कट जा रहे थे. बिजली ठीक करने के लिए मिस्त्री कई घंटे तक परेशान रहे. देर रात बिजली विभाग को जानकारी मिली कि अंडरग्राउंड वायर क्षतिग्रस्त हुआ है. तब जाकर बिजली मरम्मती का कार्य शुरू किया गया. पांच हज़ार घरों पर पानी सप्लाई नहीं हुआ बिजली संकट की वजह से शहरी जलापूर्ति सोमवार को ठप हो गया. शहर के अधिकतर घरों में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया. भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते देखे गये. जानकारी के अनुसार छड़वा डैम और झील स्थित शहरी जलापूर्ति योजना से करीब 13 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है. लोग अपने प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी पर निर्भर रहे. विद्युत कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि ओवरहेड तार खींचकर बिजली को बहाल कर दिया गया है. अब बिजली सामान्य हो गई है. क्षतिग्रस्त अंडरग्राउंड वायर का मरम्मत नहीं हो पायी है. अंडरग्राउंड क्षतिग्रस्त तार के मरम्मत के लिए फॉल्ट लोकेटर मशीन को बाहर से लाया जाना है. उसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू हो पायेगा. इधर नगर निगम के शहरी जलापूर्ति के नोडल पदाधिकारी अरुण बावरी ने बताया कि बिजली संकट की वजह से शहर की पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है. 14 मई से पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है