22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश ने भारी नुकसान, बिजली आपूर्ति ठप ठप

शनिवार दोपहर अचानक आयी आंधी-बारिश से काफी नुकसान हुआ है. आंधी में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये.

पदमा. शनिवार दोपहर अचानक आयी आंधी-बारिश से काफी नुकसान हुआ है. आंधी में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये. पेड़ गिरने से पदमा मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. बरही से पदमा बिजली लाइन के कई खंभे भी गिर गये, जिससे पदमा प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश बंद होने के बाद बिजली मिस्त्री ने क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि आंधी-बारिश से तार और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसे पूरी तरह ठीक करने में 24 से 36 घंटे का समय लगेगा. पदमा सरैया सीमाना मुख्य सड़क पर सरैया की ओर जा रहे ट्रेलर पर आम का पेड़ गिर गया. हादसे में चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. पदमा आरएन प्लस टू सह उच्च विद्यालय की चहारदीवारी पर पेड़ गिर गया है. इसके अलावा पदमा थाना से प्रखंड कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया. पदमा गांव निवासी बासुदेव के घर का एस्बेस्टस शीट आंधी से उड़ गया. वहीं पदमा चौक निवासी दीपक गुप्ता का घर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. पदमा के महावत मुहल्ला निवासी ओमप्रकाश के घर पर भी महुआ का पेड़ गिर गया है.

आंधी से बिजली सेवा ठप, पोल्ट्री फार्म क्षतिग्रस्त

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर आयी आंधी से काफी नुकसान पहुंचा है. प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. चेचकप्पी गांव स्थित स्कूल के समीप बिजली का पोल और पेड़ गिर जाने से मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली का पोल गिरने से 33 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आ गयी है. तुइयो गांव स्थित संजय कुमार महतो का पोल्ट्री फार्म आंधी से क्षतिग्रस्त हो गया है.

21 दिन से अंधेरे में भगहर-परसातरी गांव

चौपारण. भगहर-परसातरी गांव पिछले 21 दिन से अंधेरे में हैं. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीण अपना मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. मुखिया कृष्णा रविदास ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी बिजली विभाग को दी गयी है, पर अब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है.

करंडो गांव में एक सप्ताह बाद बिजली बहाल हुई

बरकट्ठा. गोरहर पंचायत के आदिवासी बहुल गांव करंडो में एक सप्ताह बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हो गयी. करंडो गांव में लगा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह से जला हुआ था. इस भीषण गर्मी में बिजली के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. हाथी प्रभावित क्षेत्र के कारण ग्रामीण रात अंधेरे में भयभीत होकर गुजारने को विवश थे. बरकट्ठा जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी़ इसके बाद 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel