बरकट्ठा. बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे इमाम अहमद रजा ने बकरीद की नमाज अदा करायी, जिसमें बरकट्ठा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. इमाम अहमद रजा और मौलवी मेराज खान ने क्षेत्र में अमन-चैन, लोगों की खुशहाली और मुसीबतों व परेशानियों से महफूज रहने के लिए दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. पर्व को लेकर बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. विभिन्न स्थानों पर ईद उल अजहा मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. बरकट्ठा में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी गौतम उरांव, एसआई रतन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह, कोनहराकला, सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, बरवां, कलहाबाद, तुइयो, जमुआ, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी.
नवादा ईदगाह में अदा की गयी ईद उल अजहा की नमाज
विष्णुगढ़. प्रखंड अंतर्गत नवादा के ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी, जिसकी इमामत हाजी व हाफिज इलियास मिस्बाही ने की. बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले. देश में अमन-शांति और मिलजुल कर रहने की दुआ मांगी गयी. शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की नसीहत दी गई. इसके अलावा विष्णुगढ़ प्रखंड के अन्य कई गांवों की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर नवादा सदर मोहम्मद खलील अंसारी, सेक्रेटरी नवादा अब्दुल शकूर अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी, निजाम अंसारी, पंसस अबरार अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, दिलेर आजाद, रफीक आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है