हजारीबाग.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पीएचडी परिनियम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार व सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ दो दिवसीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यूजीसी द्वारा जारी पीएचडी परिनियम 2022 के आधार पर विश्वविद्यालय के लिए नये पीएचडी नियम 2022 को मंजूरी मिल गयी. अब इसे विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद में प्रस्तुत किया जायेगा. पिछले 16 वर्षों से विवि के पास कोई प्रभावी पीएचडी परिनियम नहीं था. दो दिवसीय मैराथन बैठक के बाद नये नियमों पर सहमति बन गयी है. मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं. – अब वर्ष में दो बार कोर्स वर्क का आयोजन होगा.– पूर्व के एक वर्ष की जगह अब प्रत्येक छह माह में प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करना होगा.
– शोध निदेशक द्वारा 10 परीक्षकों के नाम प्रस्तावित किये जायेंगे, जिनमें पांच बिहार-झारखंड के विश्वविद्यालयों से और पांच अन्य राज्यों से होंगे.– नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के दो माह बाद प्री-रजिस्ट्रेशन सेमिनार में भाग ले सकेंगे.
– छात्रों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश व मानक निर्धारित किये जायेंगे.– पीएचडी डिग्री प्रदान करने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी.
– प्रत्येक शोधार्थी के लिए एक रिसर्च एडवाइजरी कमेटी बनेगी, जिसमें सुपरवाइजर के अलावा दो बाहरी विशेषज्ञ होंगे.वोकेशनल विभागों में शोध कार्य शुरू नहीं होगा
विभावि के स्ववित्त पोषित वोकेशनल विभागों में शोध कार्य प्रारंभ करने पर निर्णय नहीं हो सका. पूर्व में विद्वत परिषद द्वारा गठित समिति को सभी पहलुओं का अध्ययन कर प्रतिवेदन देना था. बैठक में शिक्षकों की भारी कमी के कारण एक शिक्षक के अधीन यूजीसी निर्धारित संख्या से अधिक शोधार्थी रखने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया.चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है. यह जानकारी विभाग के निदेशक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि आवेदकों को अपने प्रमाणपत्रों के साथ विभाग द्वारा आयोजित ऑफलाइन काउंसेलिंग में भाग लेना अनिवार्य है. बीएससी-बीएड के लिए काउंसेलिंग 13 से 18 अगस्त तक तथा बीए-बीएड के लिए 19 से 21 अगस्त तक होगी. मेधा सूची का प्रकाशन एक सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जायेगा. चयनित विद्यार्थी दो से 10 सितंबर तक ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है