बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के गोरहर के गाजीहरा टोला में राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. यह मंदिर गोरहर के राधा कृष्ण धर्मशाला परिसर में स्थित है. मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बुधवार को महतो समाज की ओर से श्रीश्री 108 राधा-कृष्ण की प्रतिमा के साथ राधा कृष्ण धर्मशाला से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में रथ पर भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और वीर हनुमान की प्रतिमा विराजमान थी. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. शोभायात्रा कटहल टोला, रंगीनियां टोला, पासवान टोला, गोरहर चौक होती हुई वापस गजीहरा पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु भगवा ध्वज लेकर नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्रा में समाजसेवी रामटहल महतो, पूजा समिति अध्यक्ष भीमसेन कुमार, सचिव अंतु महतो, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मुखिया प्रेमिका कुमारी, पंसस लखन महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, गेंदो महतो, कैला महतो, बासुदेव प्रसाद, संजय, विजय, राजू, किशोर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है