27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशमी को झांकियों के साथ 108 अखाड़ों के जुलूस निकलेंगे

जारीबाग शहर में रामनवमी पर दशमी को निकाले जाने वाले जुलूस पर प्रशासन की नजर रहेगी.

त्योहार की तैयारी: रामनवमी के जुलूस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क150 सीसीटीवी से जुलूस की गतिविधि पर रखी जायेगी नजर

नियंत्रण कक्ष में रिजर्व रहेंगे दंगा नियंत्रण फोर्स और दमकल गाड़ी

शंकर प्रसाद

हजारीबाग. हजारीबाग शहर में रामनवमी पर दशमी को निकाले जाने वाले जुलूस पर प्रशासन की नजर रहेगी. इस बार 108 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. 150 सीसीटीवी कैमरे से जुलूस की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. पिछले वर्ष रामनवमी में दशमी को 95 अखाड़ों की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया था. पुलिस प्रशासन के अनुसार, इस वर्ष शहर में 108 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाले जायेंगे, जिसकी सूची पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी है. जिले में 16 प्रखंड हैं. सभी प्रखंडों में करीब 543 जुलूस निकाले जाते हैँ, जिसमें सिर्फ शहर में 108 अखाड़ों द्वारा जुलृूस निकाला जायेगा.

150 सीसीटीवी से 108 जुलूस की होगी निगरानी :

हजारीबाग शहर में दशमी को विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ों से आने वाले जुलूस व झांकियों को लेकर अधिकारी सतर्क है. इस वर्ष 108 जुलूस शहर में दशमी की रात से एकादशी की शाम तक निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेगा. सदर थाना क्षेत्र से 18, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से सात, कोर्रा थाना क्षेत्र से 13, लोहसिंघना थाना क्षेत्र से 20, कटकमदाग थाना क्षेत्र से 20, बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र से 12 और पेलावल ओपी क्षेत्र से 11 जुलूस एवं झांकियां शहर में भ्रमण करेंगे. शहर में आने वाले 101 अखाड़ाधारियों के पास लाइसेंस है. जानकारी के अनुसार, शहर में आने वाले सात अखाड़ों के पास जुलूस का लाइसेंस नहीं है. इन सभी जुलूसों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल होगा और वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी, ताकि असामाजिक और शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी.

रिजर्व में रहेगा दंगा नियंत्रण फोर्स :

रामनवमी जुलूस में एहतियात के तौर पर हजारीबाग नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण फोर्स, दंडाधिकारी एवं दमकल की गाड़ियां रिजर्व में रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व बल का इस्तेमाल जिला व पुलिस प्रशासन करेगा. सीसीआर में लगे सीसीटीवी कैमरा से जुलूस की हर गतिविधि पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नजर रखेंगे. जारी आपातकालीन मोबाइल और फोन पर मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. राइट कंट्रोल वाहन और फोर्स की जहां जरूरत होगी, वहां अतिशीघ्र भेजा जायेगा.

अशोक चौक पर मुख्य वाच टावर :

मेन रोड खंडेलवाल बुक डिपो के सामने मुख्य वाच टावर रहेगा. मुख्य वाच टावर से डीआइजी, डीसी, एसपी एवं अन्य वरीय अधिकारी रामनवमी के दशमी जुलूस पर नजर रखेंगे. मुख्य टावर में अति आधुनिक कैमरा, स्क्रीन लगा रहेगा. यहां से जुलूस की हर गतिविधि को वरीय अधिकारी देख सकेंगे.

डीसी-एसपी को रिपोर्ट की जायेगी :

सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी जुलूस एवं झाकियों पर नियंत्रण कक्ष से निगरानी रखी जायेगी. यहां मिली सूचनाओं की पल-पल की रिपोर्ट डीसी और एसपी को दी जायेगी. शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी का कनेक्शन नियंत्रण कक्ष से रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel