चौपारण. प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया. रामनवमी के अवसर पर महाबीरी झंडा के साथ जुलूस निकाला गया. सभी जुलूस देर रात तक अपने-अपने अखाड़ा में पहुंच गये, जहां लोगों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया. चक्रसार में बजरंग क्लब की ओर से आयोजित मेला में 35 अखाड़ाें के जुलूस महावीरी झंडा के साथ पहुंचे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा आज प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव है. उनके आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लेने का दिन है. कमेटी द्वारा श्री यादव सहित बीडीओ नितेश भाष्कर, सीओ संजय यादव, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिप सदस्य राकेश रंजन, मुखिया जानकी यादव सहित कई लोगों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. संचालन कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह उर्फ केशो बाबू एवं पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है