बरही. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए बुधवार को बरही प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीडीओ जयपाल महतो ने दुकानदारों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा. उनहोंने कहा कि कार्डधारियों को समय पर व उचित मात्रा में अनाज उपलब्ध करायें. डिजिटल प्रणाली व शिकायत निवारण प्रक्रिया को चुस्त बनाने की बात कही. डीलर संघ के अध्यक्ष डोमन पांडेय ने जनप्रणाली के दुकानदारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. कार्यशाला में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी संजय यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, मंटू कुमार, अब्दुल क्यूम, मणिलाल प्रसाद, मो इरफान रजा, रामचंद्र महतो, परमेश्वर राम, आजाद कर्ण सिंह, रामलखन यादव, किशोर कुमार, संतोष केसरी, सुखदेव साहू, देवधारी यादव, जगदीश उरांव, राजेंद्र साव, नंदकिशोर कुमार, शैलेश कुमार सहित कई डीलर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है