हजारीबाग. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक हुई. इसका उद्देश्य दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की चुनावी प्रक्रिया में सहज, सुरक्षित व सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करना था. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है, जिसमें दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला एवं विधानसभा स्तरीय अनुशरण समितियों का गठन किया गया है, ताकि हर स्तर पर निगरानी और समावेशिता सुनिश्चित की जा सके. उपायुक्त ने दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए पिछली चुनावों में की गई होम वोटिंग, विशेष परिवहन सुविधा एवं सुलभ मतदान केंद्रों की भूमिका को सराहा. उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अद्यतन दिव्यांग सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में जोड़ा जा सके. इसके साथ ही उपायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे कर छूटे दिव्यांगों का पंजीकरण व इआरओ-नेट में पीडब्ल्यूडी फ्लैगिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए डिस्ट्रिक्ट आइकन चिन्हित करने की प्रक्रिया भी शुरू करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है