24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीडब्ल्यूडी बाजार रोड की हुई मरम्मत

विधायक अमित कुमार यादव ने किया स्थल निरीक्षण

बरकट्ठा. बाजार रोड बरकट्ठा में काली मंदिर के समीप जर्जर सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक अमित कुमार यादव ने पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता संजय कुमार के साथ स्थल का जायजा लिया. विधायक ने काली मंदिर स्थित जलजमाव वाले स्थान काे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. इस पर कनीय अभियंता ने कहा कि इस सड़क में आवश्यकता अनुसार नाली व सड़क की राइजिंग पर टेक्निकल टीम विचार कर रही है. इस सड़क का टेंडर हो चुका है. टेंडर अलाटमेंट के बाद शीघ्र ही काम प्रारंभ होगा. मौके पर गड्ढेनुमा सड़क पर स्टोन, डस्ट व मेटल डालकर चलने लायक बनाया गया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, टुकलाल नायक, रीतलाल प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, बिट्टू मोदी, प्रदीप लाल, गोपाल प्रसाद, अनिल आजाद, छोटेलाल प्रसाद मेहता, मिथलेश भारती व स्थानीय लोग मौजूद थे. ज्ञात हो सड़क निर्माण के समय जल निकासी को लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा बरकट्ठा चौक से लेकर काली मंदिर बाजार टांड़ तक दोनों ओर आरसीसी नाली का निर्माण किया गया था, लेकिन उसकी निकासी नहीं होने के कारण गृहस्वामियों ने नाली को बंद कर दिया, जिससे स्थिति खराब हो गयी है. बरसात का पानी व घरों के गंदे पानी का बहाव बीच सड़क पर हो रहा है. जिससे सारा गंदा पानी काली मंदिर के पास जमा हो जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel