चौपारण. इटखोरी रोड स्थित रानीक मोड़ के पास मंगलम क्लीनिक में प्रशासन ने 22 मई की देर रात छापेमारी कर दो स्टाफ को हिरासत में लिया है. मौके से क्लिनिक संचालक फरार हो गया. हिरासत में लिये गये दोनों स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापामारी दल में सीओ संजय कुमार यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ सतीश कुमार सिंह व थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश शामिल थे. डॉ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से उक्त क्लिनिक का संचालन हो रहा था, जहां सस्ती दर पर इलाज के नाम पर मोटी रकम की वसूली की जा रही है. जांच के दौरान क्लिनिक में इलाजरत एक मरीज मिला है, जो तुरिया करमा का रहने वाला है. इलाजरत मरीज को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है. क्लिनिक के कागजात और कार्यप्रणाली की जांच-पड़ताल की जा रही है. फिलहाल क्लिनिक में ताला लगा दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
इचाक. पुलिस ने थाना कांड संख्या 51/25 के प्राथमिक अभियुक्त दांगी गांव, थाना इचाक, हजारीबाग निवासी अशोक मेहता (पिता सोना महतो उर्फ सोहन महतो) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर रामनवमी के दिन दांगी गांव निवासी सुधीर प्रसाद मेहता पर तलवार से हमला करने का आरोप है. इस संबंध में दांगी गांव निवासी सुधीर प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें अशोक मेहता को आरोपी बनाया गया था. अभियुक्त की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है