: झुंड से बिछड़ा एक हाथी ने फसलों को रौंदा टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को बारिश के साथ ओले भी पड़े. इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. अभी गेहूं की कटाई कर किसान खलिहानों में अनाज रखे हुए हैं. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं में लगा दाना झड़ कर गिर गया. टाटीझरिया के खेत में लगी कद्दू, भिंडी, बोदी, टमाटर, खीरा, बैंगन सहित अन्य सब्जियों काे नुकसान हुआ है. किसान चिंतित हैं. इधर, झुंड से बिछड़े एक हाथी ने झरपो निवासी प्रकाश प्रसाद के खेत में लगी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया. ऊंचाभेडा में अरुण कुमार और उमेश प्रसाद के लगभग दो एकड़ में तरबूज की खेती को हाथी ने नुकसान पहुंचाया. किसान बेमौसम बारिश व ओला पड़ने और झुंड से बिछड़े एक हाथी के आतंक से भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है