हजारीबाग. छह अगस्त को रांची स्थित राजभवन के समक्ष घेराव कार्यक्रम होगा. यह घेराव ओबीसी का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने, जाति जनगणना, पिछड़ा मंत्रालय का गठन, निजी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण, 50 प्रतिशत आरक्षण बैरियर को खत्म करने की मांग को लेकर किया जायेगा. यह बातें बुधवार को ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कही. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि घेराव कार्यक्रम में राज्य भर से ओबीसी के लोग जुटेंगे. प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने कहा कि झारखंड बनने के समय ओबीसी तबके के लोगों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू था, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया, जिससे आज तक ओबीसी के लोगों को आरक्षण का सही तरीके से लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण पिछड़ा वर्ग के लोगों की सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गोप, प्रदेश सचिव रेणु कुमारी, इंटक सचिव धीरज सिंह, जिला महासचिव सुनील साहू, जिला उपाध्यक्ष मंसूर आलम, बरही प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है