चौपारण. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर शनिवार को साहू भवन में बैठक हुई. बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाने को लेकर आंबेडकर विचारधारा मंच का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मंच का अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान को बनाया गया. प्रो बिराज रविदास को सचिव, कृष्णा रविदास को उपाध्यक्ष एवं वीरेंद्र रजक को कोषाध्यक्ष बनाया गया. रामस्वरूप पासवान ने कहा आप लोगों ने जो जिम्मेवारी दी है, उस पर खरा उतर कर बाबा साहब के विचारोंं से आम लोगों को जोड़ने का प्रयास करूंगा. बैठक में संरक्षक डॉ बालेश्वर राम, राकेश रंजन, चंद्रदेव रजक, आजाद भुईयां एवं बैजू गहलौत होंगे. मौके पर सुधीर कौशल, रामचंद्र पासवान, राजकुमार रविदास, गुलाब रजक, प्रकाश रजक, नरेश पासवान, रामचंद्र रजक, कृष्णा पासवान, राजेश रविदास, सिकंदर रजक, कैलाश भुईयां, अनिल रविदास, अजय रविदास, कामदेव रविदास, भागी रविदास, युगा देवी, अर्जुन रविदास, राज कुमार भुईयां, रामाधीन तुरी, नरेश तुरी, रोहित कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है