27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेजांगला रज कलश यात्रा चौपारण पहुंची

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा देशभर में वीर शहीदों की स्मृति में निकाली गयी रेजांगला रज कलश यात्रा रथ रविवार को चौपारण पहुंचा

चौपारण. अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा देशभर में वीर शहीदों की स्मृति में निकाली गयी रेजांगला रज कलश यात्रा रथ रविवार को चौपारण पहुंचा. चतरा मोड़ के पास विधायक मनोज यादव व यदुवंशी समाज के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया गया. रथ पहुंचते ही देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेगी. यात्रा का उद्देश्य रेजांगला के वीर अहीर सैनिकों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना है. विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि रेजांगला युद्ध विश्व की उन चुनिंदा लड़ाइयों में एक है, जिसकी वीरता आज भी मिसाल बनकर नयी पीढ़ी को प्रेरणा दे रही है. 18 नवंबर 1962 को भारत और चीन के बीच रेजांगला में युद्ध हुआ था. इस लड़ाई में अहीर समुदाय के जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन दिखाया था, जिसमें इसी समुदाय के 114 जवान शहीद हो गये थे. पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि अहीर सैनिकों की शहादत के कारण ही आज लद्दाख का चुशूल हवाई अड्डा और लेह घाटी भारत के नक्शे में सुरक्षित हैं. रेजांगला की धरती आज भी इन बलिदानों की गाथा गाती है. रथ यात्रा में राष्ट्रीय सह संयोजक किरण कुमार यादव, अनिता यादव, भुनेश्वर यादव, विकास कुमार यादव, राजदेव यादव, रामसेवक यादव, जानकी यादव, नवीन यादव, मंटू यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार यादव, शिव कुमार यादव, नामधारी यादव, द्वारिका यादव, यदुनंदन यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, उदय यादव, संजय यादव, नागेश्वर यादव, रूपेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, कपिलदेव यादव, उमेश यादव, मधु यादव, राजेश रंजन यादव, पप्पू यादव सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel