23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

26 जुलाई की शाम टाउन हॉल में कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

हजारीबाग. हजारीबाग हो एंटरटेनमेंट कल्चरल टीम द्वारा 26 जुलाई को शाम पांच बजे टाउन हॉल में कारगिल दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें संगीत, नृत्य, कविता और नाटक के माध्यम से शहीदों को नमन किया जायेगा. कार्यक्रम में रेजांगला नाटक का मंचन होगा. साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. रविवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि आरएसएस के श्रद्धानंद सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी. मौके पर हो एंटरटेनमेंट के संरक्षक चंदन सिंह, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा, सचिव अवध कुमार भारती, आरके प्रसाद, रितेश सिंह, रविंद्र सिंह, शशि भूषण, सौरव, रोहित वर्मा, अनिल कुमार, दीपक झा, मनोज पांडे, शशि लकड़ा, पवन, गुलशन, शशि, सौरव, अभिषेक, बिट्टू, ओमप्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में भाग लेंगे हजारीबाग के 80 कराटेकार

हजारीबाग. 24 से 27 जुलाई तक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया सेशिनकाई कराटे संघ व विश्व कराटे संघ की प्रतियोगिता होगी, जिसका नेतृत्व हांसी प्रेमजीत सेन करेंगे. इसमें भारत सहित छह देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें हजारीबाग के 80 कराटेकार शिरकत करेंगे. टीम का नेतृत्व शिहान उदय कुमार करेंगे. टीम मैनेजर सेंसाई प्रतिमा कुमारी, कोच सेंसाई फोजिया परवीन, सहयोगी कोच सेंसाई नमिता भारती व रितिका राज होंगी. उदय कुमार ने विश्वास जताया कि हजारीबाग के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे. खेल प्रेमियों ने भी शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel