हजारीबाग. अमर शहीद सिदो-कान्हू की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को फिर से मूर्त रूप देने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने नगर निगम के अधिकारी और मूर्तिकारों को रविवार को पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थल पर भेजा अौर प्रतिमा की मरम्मत करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा को यथाशीघ्र गरिमा एवं सम्मान के साथ पुन: स्थापित किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. असामाजिक तत्वों के द्वारा यह अत्यंत अशोभनीय व दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गौरतलब है कि 25 जुलाई की रात असामाजिक तत्वों ने सिदो-कान्हू और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. लोग इस घटना की लगातार निंदा भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है